NMDC DAV INDUSTRIAL TRAINING INSTITUTE

Bhansi, Dist.- Dantewada, Chhattisgarh - 494551

ONLINE REGISTRATION FORM FOR PROVISIONAL ADMISSION :2025-26

 

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने हेतु आवश्यक निर्देश
 

  1. पहले Register करने के लिए अपना email-id डालें और Generate Code पर click करें, तुरंत GENERATE CODE के निचे एक Password आएगा |

  1. अब अपना Email-id और Password Use करके Proceed करें |

           Admission form भरते समय जो Email ID और Mobile No. दे रहे है उसे पूरी पढाई के दौरान यथावत रखें बाद में बदले नही |

  1. Application Form भरते वक्त अपना सभी दस्तावेज जैसे निवासी प्रमाण पत्र , जाति प्रमाण पत्र, 10th certificate और Service certificate (यदि आपके माता या पिता ,NMDC में कार्यरत हो तो ) की स्पष्ट Softcopy PDF या Image format में बना कर रखे |

          नोट: निवासी एवं जाति प्रमाण पत्र  तहसीलदार द्वारा जारी किया गया होना चाहिए अन्यथा दुसरे प्रमाण पत्र को अमान्य कर दिया जायेगा |

 

  1. अपना एक पासपोर्ट Size के photo की Softcopy भी रखें |
  2. आपके द्वारा भरी गई पुरी जानकारी सही होनी चाहिए |
  3. पूरा फॉर्म भरने के बाद आप Submit Button पर click करें , जो आपको अगले payment पेज पर ले जायेगा |
  4. Payment करने के बाद Print out निकाल कर अपने पास रखें|
  5. अभ्यर्थी का चयन होने पर संस्था द्वारा अभ्यर्थी के मोबाइल या ईमेल पर सूचित किया जाएगा।
  6. प्रवेश के लिए कृपया किसी भी ब्यक्ति से संपर्क ना करें और ना ही किसी के बहकावे में आयें , Admission की प्रक्रिया पूर्णतः पारदर्शिता के साथ की जायेगी |

Note: आवेदन भरने के समय किसी भी प्रकार कि त्रुटि एवं सही दस्तावेज नही पाए जाने पर आवेदक स्वयं जिम्मेदार होगा एवं उसका form निरस्त कर दिया जायेगा | इसके लिए पृथक से संस्थान की तरफ से किसी भी प्रकार की सुचना नही दी जाएगी |

New Registration

LOGIN INFORMATION







 

"फॉर्म भरने के पश्चात, Registration form का Print out निकाल कर अपने पास रखें, संस्था में Submit करने की आवश्यकता नही है"
 After final submission, you will receive a PDF of your filled in form , download and keep in your record.

 

Please Do not Miss

 
Service Certificate for the Employee of the NMDC Download